Khabarwala 24 News New Delhi: T20 World Cup 2024 टी20 विश्व कप में 22 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 50 रनों से जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान का कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसको देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुलदीप यादव जब गेंदबाजी कर रहे थे तब रोहित ने उनको ऐसा कुछ बोला जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma and Stump Mic
pic.twitter.com/cSUrBnLJHJ
— Kuljot⁴⁵ (@Ro45Kuljot) June 22, 2024
कप्तान रोहित क्या बोले थे ? (T20 World Cup 2024)
दरअसल टीम इंडिया को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई थी। बांग्लादेश का पहला विकेट गिरने के बाद जब कप्ताम रोहित ने कुलदीप को गेंदबाजी पर लगाया तब रोहित को कहते हुए सुना गया कि क्या कर रहा है यार, आडा मारने दे ना। अभी-अभी आया है, एक अभी गया है आडा मारके। इसको भी मारने दे ना। रोहित के इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
यूजर ने किया कमेंट (T20 World Cup 2024)
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा भाई बांग्लादेशी खिलाड़ियों को हिंदी आती है। अक्सर रोहित शर्मा की मैच के दौरान की स्टंप माइक रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। ये पहली बार नहीं है जब रोहित का ऐसा वीडियो सामने आया है, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी रोहित की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई थी और फिर बाद में काफी वायरल भी।
Rohit Sharma – Kya kar raha hain yaar, aada marne de na. Abhi abhi aaya hain ye, ek abhi gaya aada maar ke, isko bhi maarne de na (what you doing, let him sweep. One just got out while sweeping, let him sweep too).
– Rohit is Rohit.
pic.twitter.com/2HB1enMa5y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 22, 2024
50 रन से टीम इंडिया ने जीता मैच (T20 World Cup 2024)
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई थी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।