Khabarwala 24 News New Delhi : T20 World Cup 2024 के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। भारत ने टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब एक माह से भी कम समय बचा है। इस ग्रुप में शामिल ज्यादातर देशों ने टीमों का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
9 जून को न्यूयॉर्क में हाईवोल्टेज मैच (T20 World Cup 2024)
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के शेड्यूल की बात करें तो भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा। दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा, हाईवोल्टेज मैच भी 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच (T20 World Cup 2024)
इसके बाद 12 जून को भारत का सामना यूएसए से होगा, वहीं 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच खेलना है। टीम इंडिया जिस ग्रुप में हैं, उसमें आयरलैंड, पाकिस्तान यूएसए और कनाडा की टीमें मौजूद हैं।
सभी मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे से (T20 World Cup 2024)
मुकाबलों की समय की बात करें तो सभी मैच रात में भारतीय समयानुसार 8 बजे से खेले जाएंगे। विश्व कप में 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 खेलेंगी। ये मैच वेस्टइंडीज में होंगे। सुपर-8 में किसी भी टीम को तीन मैच खेलने होंगे।
T20 ट्रॉफी जीत की दावेदार भारतीय टीम (T20 World Cup 2024)
इसके बाद टीम सीधे सेमीफाइनल में खेलेगी। भारत ग्रुप ए में हैं। गौरतलब हो कि टी 20 विश्व कप पहली बार साल 2007 में आयोजन हुआ था। तब टीम इंडिया ने खिताब जीता था। भारत ने तब से कोई टी 20 ट्रॉफी नहीं उठाई है। भारत ने लंबे वक्त से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है।