Khabarwala 24 News New Delhi: T20 World Cup 2024 टी 20 विश्व कप का आगाज आज यानी 2 जून से अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से हो चुका है। पहले ही मैच में मेजबान यूएसए ने कनाडा पर 7 विकेट से जीत दर्ज की है। अमेरिका की जीत में एरोन जोन्स ने अहम भूमिका निभाई है। अपने पहले ही विश्व कप मैच में एरोन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेस गेल के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
एरोन जोन्स के बारे में जानिए? (T20 World Cup 2024)
एरोन जोन्स बारबाडोस के मूल निवासी हैं। अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में एरोन ने वेस्टइंडीज के लिए काफी घरेलू क्रिकेट खेला। इसके बाद एरोन अमेरिका में आए और वहां नागरिकता ली। अमेरिका के लिए एरोन ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 15 मार्च साल 2019 में किया था। अपना पहला टी20 मैच उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था। अभी तक एरोन यूएसए के लिए 43 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं।
एरोन पहुंचे ने क्रिस गेल के बराबर (T20 World Cup 2024)
टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 195 रन बनाए थे। जिसके बाद यूएसए ने इस लक्ष्य को 17.4 में हासिल करके इतिहास रच दिया। यूएसए की तरफ से एरोन ने 40 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान एरोन ने 4 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए थे। अब एरोन ने क्रिस गेल के एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। क्रिस गेल साल 2007 टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने का क्रिस गेल के नाम है रिकाॅर्ड (T20 World Cup 2024)
वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने साल 2016 टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे। इस मैच में एरोन जोन्स ने 76 रन महज चौके और छक्के लगाकर बनाए। बल्लेबाजी के दौरान एरोन ने 103 मीटर लंबा छक्का भी लगाया था, इसके साथ गेंद भी स्टेडियम से बाहर चली गई थी। एरोन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।