Khabarwala 24 News New Delhi: T20 World Cup राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर दिल्ली पहुंच गए हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में दिखे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजीत अगरकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम को लेकर अनौपचारिक बैठक कर सकते हैं।
टी20 टीम 1 मई तक करनी है घोषित (T20 World Cup)
दरअसल टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की आखिरी तारीख एक मई है। ऐसा समझा जाता है कि अजीत अगरकर शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच के लिए विशेष रूप से दिल्ली आए थे, क्योंकि उन्हें कप्तान रोहित के साथ बातचीत करने का मौका मिल सके और अंतिम टीम चुनने के लिए अपने सहयोगियों के साथ बैठक से पहले उनके लिए चीजें स्पष्ट हो?
विकेटकीपर को लेकर होगी चर्चा (T20 World Cup)
टीम में कुछ स्थानों को लेकर चर्चा की जरूरत है। इसमें सबसे अहम हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी फिटनेस है। अगर हार्दिक को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलती है तो शिवम दुबे और रिंकू सिंह में से केवल एक को ही जगह दी जा सकती है। विकेटकीपर के विकल्प के लिए ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन और लोकेश राहुल के नामों को लेकर चर्चा होगी।
चोट से उबरने के बाद पंत एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं जबकि संजू ने भी इस सीजन बल्लेबाजी और कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी को लेकर भी साफ नहीं चीजें
तेज गेंदबाजी और स्पिनरों को लेकर भी चीजें स्पष्ट नहीं है। जसप्रीत बुमराह शानदार लय में है तो वहीं अनुभवी मोहम्मद सिराज का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल में टीम के तीसरे स्पिनर के लिए मुकाबला होगा। बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण अक्षर का दावा ज्यादा मजबूत है।
टी 20 वर्ल्ड कप का ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल