Khabarwala 24 News New Delhi: T20 World Cup Semi final भारत ने सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड से होगा। भारत और इंग्लैंड का मैच गयाना में खेला जाएगा, जहां बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। अगर बारिश आती है और इसकी वजह से मैच रद्द होता है तो इसका सीधा फायदा भारत को मिलेगा। क्यों और कैसे यह जानने के लिए हमें टी20 वर्ल्ड कप के नियमों को जानना होगा।
भारत को मिलेगी फायदा (T20 World Cup Semi final)
T20 World Cup Semi final अगर बारिश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले खराब करती है तो इसका फायदा भारत को मिलेगा। इसकी पहली वजह यह है कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसका मतलब यह है कि या तो मुकाबला उसी दिन (27 जून) खेला जाएगा या यह रद्द हुआ तो किसी दूसरे तरीके से फाइनलिस्ट टीम चुन ली जाएगी। यह दूसरा तरीका ही भारत के पक्ष में जा रहा है।
T20 World Cup Semi final आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजकों ने तय किया है कि अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो सुपर-8 के नतीजे से फाइनलिस्ट टीम चुनी जाएगी। ऐसा होने पर सुपर-8 में ज्यादा मैच जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह दी जाएगी। भारत ने सुपर-8 में अपने तीनों मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम दो मैच ही जीत सकी थी। इसीलिए अगर गयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में मौसम की मार पड़ती है तो यह मार इंग्लैंड पर भी पड़ेगी। दूसरी ओर, भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
पहले सेमीफाइनल के लिए रखा रिजर्व डे (T20 World Cup Semi final)
T20 World Cup Semi final दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका खेलेगी। इस मुकाबले की दूसरी टीम तय होनी अभी बाकी है। दूसरे सेमीफाइनल (भारत बनाम इंग्लैंड) में बारिश आने पर 4 घंटे 30 मिनट तक खेल शुरू होने का इंतजार किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता तो मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा।