Monday, December 23, 2024

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी, कौन होगा रोहित का एक्स फैक्टर खिलाड़ी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : T20 World Cup भारतीय टीम का ऐलान जून में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कर दिया गया है। टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। हालांकि, इसके साथ ही टीम में कुछ कमियां भी हैं, जिसके लिए रोहित शर्मा को अलग से रणनीति बनानी होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने बिना कोई जोखिम लिए अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। हालांकि, इसके बावजूद टीम में कई ऐसी चीजें हैं जो चिंताजनक है। रोहित शर्मा को अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल उठे हैं। केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाना सवालों के घेरे में हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट ऋषभ पंत से बेहतर है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है विश्व कप के लिए टीम इंडिया की ताकत और कमोजरी।

भारतीय टीम का स्ट्रेंथ (T20 World Cup)

विश्व कप के लिए टीम की स्ट्रेंथ की बात करें तो स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं। बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी की वापसी हुई है। वहीं सूर्यकुमार यादव चोट से उबरकर वापस आ गए हैं, जबकि विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। विराट इस आईपीएल सीजन में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। इन सबके साथ रोहित शर्मा एक शांत और सक्षम कप्तान हैं। ओपनिंग में अगर उनका बल्ला चला तो फिर गेंदबाजों की खैर नहीं है। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ये प्लेयर सबसे बड़ी ताकत बनने वाले हैं।

क्या है टीम की कमजोरी (T20 World Cup)

टीम की स्ट्रेंथ के बाद अब बात करते हैं कमजोरी की। भारतीय टीम एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी से जूझ रही है। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो अचानक मैच का रुख बदल सकते हों। टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं जिन्हें उप कप्तान बनाया गया है, लेकिन उन्हें मौजूदा फॉर्म के हिसाब से नहीं, बल्कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर टीम चुना गया है। मध्यक्रम में टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की कमी साफ दिख रही है जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हो। इसके अलावा मोहम्मद सिराज लय में नहीं दिख रहे हैं। अर्शदीप सिंह कई बार रन लुटा देते हैं। खासकर आखिरी ओवरों में वह बहुत महंगे रहे हैं। यही कारण है चोटिल मोहम्मद शमी की कमी टीम को खलने वाली है। इतना ही नहीं, टीम में ज्यादातर खिलाड़ी फील्डिंग भी औसत दर्जे की है।

रोहित की फॉर्म चिंतनीय (T20 World Cup)

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने बेशक एक शतक लगाया है, लेकिन इसके बावजूद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। टीम में आखिर तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की कमी है। शीर्ष क्रम काफी हद तक उन टीमों के समान है जो पिछले दो टी20 विश्व कप जीतने में नाकाम रहीं। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाएंगे। शीर्ष क्रम में गेंद का सामना करने वाले खिलाड़ी अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो निचले क्रम पर दबाव बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles