Khabarwala 24 News New Delhi:TaalReRelease पिछले कुछ समय से सिनेमाघरों में पुरानी और आइकॉनिक फिल्मों को फिर से दिखाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य दर्शकों को फिर से थिएटर्स की ओर आकर्षित करना है, साथ ही दर्शकों को क्लासिक फिल्मों का मज़ा बड़े पर्दे पर एक बार फिर से लेने का मौका मिल रहा है। अब तक ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘लव आजकल’, ‘रॉकस्टार’, ‘पार्टनर’ और ‘तुम्बाड़’ जैसी कई पुरानी हिट फिल्मों को रि-रिलीज किया जा चुका है।
सुभाष घई की फिल्म फिर होगी रिलीज (TaalReRelease)
इस कड़ी में अब सुभाष घई की 1999 में आई फिल्म ‘ताल’ का नाम भी जुड़ गया है। इस फिल्म ने हाल ही में अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं, और इस खास मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया है। ‘ताल’ को 27 सितंबर को देशभर के थिएटर्स में फिर से रिलीज किया जाएगा।
सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल ड्रामा में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे। 1999 में जब ‘ताल’ रिलीज हुई थी, तो यह फिल्म 70 दिनों तक थिएटर्स में छाई रही थी। फिल्म ने उस समय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.16 करोड़ और वर्ल्डवाइड 50.07करोड़ रुपये की कमाई की थी।
रि-रिलीज को लेकर दर्शकों में उत्साह (TaalReRelease)
‘ताल’ की रि-रिलीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, और पिछले अनुभवों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा, जिन दर्शकों को थिएटर में फिल्म देखने का मौका नहीं मिल पाएगा, वे इर्से Zee5 पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की प्रेम कहानी दिखाई गई थी, जबकि अनिल कपूर ने ऐश्वर्या के मंगेतर की भूमिका निभाई थी।