Wednesday, March 12, 2025

Taarak Mehta अब्दुल ने क्या सच में छोड़ दिया शो? एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Taarak Mehta पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस उस समय परेशान हो गए जब हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शरद सांकला उर्फ ​​अब्दुल ने भी शो छोड़ दिया है। हालांकि एक्टर ने आखिरकार इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी और खुलासा किया कि ऐसा नहीं है। शरद सांकला ने कहा कि वह अभी भी असित कुमार मोदी के शो का हिस्सा हैं और उन्होंने कहा कि वह इस शो को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

अब्दुल ने सच में छोड़ दिया ‘तारक मेहता’ शो? (Taarak Mehta)

Taarak Mehta शरद सांकला ने कहा कि, ‘नहीं… ये खबर बिल्कुल झूठ है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और शो का हिस्सा हूं। शो की कहानी ऐसी है कि मेरा किरदार तो नहीं है लेकिन बहुत जल्द अब्दुल वापस आएगा। ये कहानी का हिस्सा है। ये बहुत प्यारा और लंबे समय तक चलने वाला शो है और मुझे अब्दुल के किरदार की वजह से ही जाना जाता है, ये एक बड़ी उपलब्धि है। मैं शो क्यों छोड़ूंगा? मैं शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’

मैं शो का हिस्सा बना रहूंगा (Taarak Mehta)

Taarak Mehta एक्टर ने आगे कहा कि, ‘प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरे लिए एक परिवार की तरह है और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं, ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि मैं कभी भी शो छोड़ दूं। जब तक शो चलता रहेगा तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा। आपको बता दें कि हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि गोकुलधाम सोसाइटी के सारे लोग काफी परेशान हैं और अब्दुल को ढूंढ रहे हैं। टप्पू सेना भी अब्दुल के घर जाती है, लेकिन अब्दुल की कोई खोज खबर नहीं मिलती है।

शो में दिखाए गए एपिसोड से फैंस ने लगाए कयास (Taarak Mehta)

Taarak Mehta फिर एक शख्स आता है और कहता है कि अब्दुल ने उनसे 50 हजार रुपये कर्ज लिए हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं किए हैं. ये सुनने के बाद तो भिड़े और परेशान हो जाता है और पुलिस की मदद लेने के लिए कहता है. दूसरी ओर तारक मेहता और अय्यर, अब्दुल को ढूंढने के लिए चाय की दुकान पर पहुंचते हैं और चायवाला बताता है कि आज अब्दुल आया ही नहीं, बल्कि वह कहीं और जाने वाला था.

Taarak Mehta टप्पू सेना अब्दुल के घर भी जाती है, लेकिन वहां उनको ताला मिलता है. इसके बाद से फैंस ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया था कि अब्दुल को गोकुलधाम सोसायटी से गायब दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles