Khabarwala 24 News New Delhi: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Amit Bhatt कुछ टीवी शो ऐसे होते हैं, जो दर्शकों के दिल में बस जाते हैं। ऐसा ही एक टीवी शो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जो दर्शकों को बेहद पसंद है। 15 सालों से टेलीविजन पर अपना जलवा दिखा रहे टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सारे किरदार दर्शकों को बहुत पसंद हैं। इस शो का एक किरदार ऐसा है, जो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।
लाइमलाइट में लाई ये आदत (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
जी हां, शो में चंपकलाल का किरदार निभा रहे अमित भट्ट का भी शो में अलग ही जलवा है। हालांकि इन दिनों अमित भट्ट अपनी एक बुरी आदत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अमित भट्ट की ऐसी कौन-सी आदत है, जो उन्हें लाइमलाइट में ले आई है?
पक्के चेन स्मोकर हैं (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
दरअसल, हालिया सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमित भट्ट पक्के चेन स्मोकर हैं। जी हां, छोटे पर्दे पर सबको नसीहत और अच्छी सीख देने वाले अमित भट्ट का रियल लाइफस्टाइल बेहद अलग है। बता दें कि अमित भट्ट ने अपनी लाइफ में ना सिर्फ छोटे पर्दे बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने सीआईडी जैसे टीवी शो में भी अपना जलवा दिखाया है। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल के रोल से मिली है।
बेहद अलग है रियल लाइफस्टाइल (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
इसके अलावा उन्होंने दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ एफआईआर जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित भट्ट को एक एपिसोड के 80 हजार रुपये बतौर फीस मिलती है। सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित भट्ट शुरू में बहुत बीड़ी पिया करते थे। जी हां, वो बीड़ी चेन स्मोकर्स रहे हैं। बताया जाता है कि दिलीप जोशी से उनकी अच्छी दोस्ती है और हंसी-मजाक के साथ गाली-गलौच भी काफी किया करते थे। तारक मेहता के शो में उनका गुस्सा बहुत पसंद किया जाता है, जिस अंदाज में वो गुस्सा करते हैं उसपर लोग तालियां बजाते हैं और खूब खुश होते हैं।
हर किरदार की अलग खासियत (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
बता दें कि आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नाम से पॉपुलर हो चुका शो एक गुजराती सीरियल दुनिया ने उंधा चश्मा के नाम से आता था। बाद में असित मोदी ने इसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा बनाया। इस टीवी शो के हर किरदार की अपनी एक अलग खासियत है और लोगों में इसको लेकर एक अलग ही क्रेज भी है। शो की अपनी एक अलग पॉपुलैरिटी है और दर्शक इसे देखने के लिए आज भी पागल रहते हैं।