Saturday, May 3, 2025

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक महेता से आउट हुआ एक और बड़ा चेहरा , क्या टप्पू सेना टूट जाएगी ?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का काफी पुराना शो है। इस शो ने अब तक जितने लोगों को हंसाया है उतने ही लोग अब इस शो से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज सुनकर निराश हो जाते हैं। आए दिन इस शो से जुड़े कलाकार या तो मेकर्स पर आरोप लगाते हैं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah या फिर शो से दूसरी बना लेते हैं। वहीं, अब ञ्जरू्यह्रष्ट से जुड़ी एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। जल्द ही फैंस को एक जबरदस्त झटका लगने वाला है। अगर आप भी ये शो देखते हैं ये खबर पढ़ना मत भूलिएगा।

फैंस के लिए आई बुरी खबर (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नहीं तो आगे जाकर आपका दिल टूट सकता है और आप शिकायत भी नहीं कर पाएंगे कि इस बात की आपको कोई भनक नहीं थी। तो पहले ही इस खबर को पढ़ लीजिए और आने वाले समय के लिए खुद को मजबूत कर लीजिए। दरअसल, अब ऐसा सुनने में आया है कि एक बार फिर शो से एक कलाकार की एग्जिट होने वाली है। अब इस शो को एक एक्टर के अलविदा कहने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। बता दें, शो छोड़ने वाले इस एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इस शो में एंट्री ली थी और अब वो काफी बड़ा हो गया है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात टप्पू सेना की हो रही है।

कौन टप्पू सेना से छोड़ रहा है शो? (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बता दें, टप्पू सेना अब जल्द ही टूट सकती है या फिर टप्पू सेना के एक सदस्य को मेकर्स रिप्लेस कर सकते हैं। लेकिन इस बार टप्पू ने शो नहीं छोड़ा है। टप्पू का रोल अब तक कई एक्टर्स प्ले कर चुके हैं। वहीं, सोनू भी कई बार शो में बदल चुकी है। लेकिन इस बार बात गोली की है। जी हां, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह इस शो को अलविदा कह चुके हैं। अब ये खबर कहां से उड़ रही है ये भी जान लेते हैं।

शो से क्यों गोली ने कह दिया अलविदा? (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। एक फैन ने कुश शाह के साथ फोटो पोस्ट की है और उसका दावा है कि ये फोटो इंडिया की नहीं बल्कि न्यू यॉर्क की है और उनकी मुलाकात एक्टर से वहीं हुई थी। फैन ने ये भी बताया कि उन्हें गोली यानी कुश शाह ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है। इसका कारण एक्टर ने पढ़ाई बताया है। वो अब न्यू यॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और इसलिए उन्होंने इस शो से दूरी बना ली है। हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है अभी इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!