Khabarwala 24 News New Delhi: Tappu Bhavya Gandhi Comeback On TV सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में ‘टप्पू’ की भूमिका निभाकर भव्य गांधी को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने ये शो छोड़ दिया था। वहीं तारक मेहका के टप्पू उर्फ भव्य गांधी एक बार फिर टीवी पर कमबैक की तैयारी कर रहे हैं। आइए चलिए जानते हैं भव्य किस सीरियल में नजर आएंगे?
भव्य गांधी निगेटिव किरदार में दिखेंगे (Tappu Bhavya Gandhi Comeback On TV)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू उर्फ अभिनेता भव्य गांधी अब शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में एक साइकॉटिक एंटागोनिस्ट प्रभास के रूप में नजर आएंगे। इस शो में भव्य एकदम अलग अवतार में दिखेंगे। शो में पुष्पा (करुणा पांडे) और उसके परिवार की लाइफ में भव्य एक खतरा बनकर एंट्री करते हैं। एक साइकॉटिक एंटागोनिस्ट के रूप में उनका किरदार बदला लेने और विनाश की तलाश में है और यह टप्पू के रूप में उनकी पिछली मासूम और शरारती भूमिका से बिलकुल अलग है।
कमबैक शो के बारे में भव्य ने क्या कहा ? (Tappu Bhavya Gandhi Comeback On TV)
शो में अपने रोल के बारे में बात करते हुए भव्या ने कहा, “प्रभास की भूमिका करना मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस है क्योंकि मैं पहली बार एक निगेटिव किरदार निभा रहा हूं और यह भूमिका ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है।””भव्य आगे कहते हैं, “प्रभास अनप्रिडिक्टेबल है बाहर से वो शांत दिखता है लेकिन अंदर से वो शैतान है. होम चैनल सोनी सब पर इतने जटिल किरदार के साथ टेलीविजन पर वापसी करना मेरे लिए इनक्रेडिबली एक्साइटिंग है।”
शो की क्या है कहानी (Tappu Bhavya Gandhi Comeback On TV)
इरेटिक बिहेवियर और ट्विस्टिड नेचर वाले प्रभास का शांत स्वभाव उसका सबसे परेशान करने वाला गुण है। वह अपनी आवाज़ नहीं उठाता, लेकिन उसके भीतर उथल-पुथल मची हुई है जो उसके आस-पास के लोगों को असहज कर देती है। वह एक पल में चार्मिंग और विनम्र हो सकता है, लेकिन अगले ही पल वह खतरनाक और डरावना बन सकता है। उसका ये अनप्रिडिक्टेबल नेचर उसके आस-पास के लोगों को परेशान रखता है, उन्हें कभी पता नहीं चलता कि उसका मूड कब बदल जाएगा। वह अश्विन से बदला लेना चाहता है, जो प्रभास द्वारा उसकी बहन राशि को ट्रोल करने के बाद उससे भिड़ जाता है। बता ये कि ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ सोनी सब पर टेलीकास्ट हो रहा है।