Khabarwala 24 News New Delhi :Tata Altroz Racer अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टाटा की पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज रेसर पर फरवरी, 2025 के दौरान 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
जानिए डिस्काउंट की डिटेल्स (Tata Altroz Racer)
बता दें कि MT2024 टाटा अल्ट्रोज रेसर पर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 85,000 रुपये का कस्टमर ऑफर और 15,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। इसके अलावा, स्टैन्डर्ड अल्ट्रोज के सभी MY2024 पेट्रोल, CNG और डीजल मॉडल पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि MY2025 मॉडल के लिए यह डिस्काउंट 35,000 रुपये है।
धांसू फीचर्स से लैस है कार (Tata Altroz Racer)
अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज रेसर में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट मिलता है। भारतीय मार्केट में टाटा अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई i20 N लाइन से होता है।
कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी (Tata Altroz Racer)
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टाटा अल्ट्रोज रेसर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में टाटा अल्ट्रोज रेसर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11 लाख रुपये तक जाती है।