Saturday, July 6, 2024

Tata Altroz Racer भारत में लांच से पहले आई नज़र, कोई बाहरी बदलाव नहीं, जानें इन खूबियों के साथ होगी लांच

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Altroz Racer टाटा मोटर्स ने टाटा पंच ईवी को दो बैटरी के साथ लॉन्च किया है। अब कंपनी एक और आने वाली गाड़ी को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। दरअसल, हाल ही में लॉन्च से पहले 2024 Tata Altroz ​​​​रेसर को कुछ फीचर्स के साथ स्पॉट किया गया था। आइये इसके बारे में जानें।

बदलाव के साथ आएगी (Tata Altroz Racer)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा फिलहाल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकसित कर रही है और नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन पर भी तेजी से काम कर रही है। नया इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। टाटा अल्ट्रोज़ पायलट को अब अल्ट्रोज़ आई-टर्बो की तुलना में शक्तिशाली ट्यून के साथ उत्सर्जन परीक्षण करते पकड़ा है।

2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन (Tata Altroz Racer)

अगली गाड़ी नई तकनीकों और कई बदलावों के साथ पेश की जाएगी। ऑटोमेकर के पास वर्तमान में नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड कॉन्फ़िगरेशन में 1.2-लीटर गैसोलीन इंजन और स्टेलेंटिस द्वारा आपूर्ति किया गया 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है।

कोई बाहरी बदलाव नहीं (Tata Altroz Racer)

हाल के परीक्षणों से संकेत मिलता है कि आने वाले वाहन में कोई बाहरी बदलाव नहीं हो सकता है। यहां तक ​​कि पहियों को भी बरकरार रखा जा सकता है. इसके अतिरिक्त, काली धारीदार हुड और कई अन्य चीजें संभवतः वैसी ही रहेंगी।

ऑटो एक्सपो 2023 में पेश (Tata Altroz Racer)

गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रोज रेसर को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पेश किया गया था। आजकल खबर है कि इस गाड़ी में फिलहाल अल्ट्रोज आई-टर्बो में दिया जाने वाला इंजन भी दिया जा सकता है। यह इंजन 125 hp की पावर और 225 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!