Thursday, December 12, 2024

Tata Curvv EV vs MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार में अच्छी रेंज के साथ मिलते हैं दमदार फीचर्स, किसका चयन करें, जानें अंतर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Curvv EV vs MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार में अच्छी रेंज के साथ कई सारे दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। देश में इलेक्ट्रिक कार का दायरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई वाहन कंपनियां अपने फ्यूल वाले मॉडलों के इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर रही हैं। इसी क्रम में दो इलेक्ट्रिक कारों टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी में से किसका चुनाव करना सही रहेगा। किस कार में बढ़िया फीचर्स मिलते हैं। आईए जानते हैं…

डिजाइन (Tata Curvv EV vs MG ZS EV)

टाटा कर्व ईवी के डिजाइन की बात करें तो कार में स्प्लिट हैडलैंप, आगे और पीछे एलईडी लाइट बार, एलईडी लाइटिंग, ब्लैकेंट ग्रिल पर चार्जिंग पोर्ट, फ्लश फिटिंग डोर हैडलर्स, रुफलाइन के साथ ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, एमजी जेडएस ईवी कार में फ्रंट ग्रिल को बेहतर किया गया है और इसके साथ ही चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। साथ ही एलईडी हैडलाइट और टेललाइट दी गई है। गाड़ी में 17 इंच के नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके साथ आगे और पीछे के बंपर पर ट्विक्ड देखने को मिलता है।

डॉयमेंशन (Tata Curvv EV vs MG ZS EV)

टाटा कर्व ईवी कार की लंबाई 4310 एमएम, चौड़ाई 1810 एमएम और ऊंचाई 1637 एमएम है। साथ ही 2560 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। कार में 193 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 500 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, एमजी जेडएस ईवी कार की लंबाई 4323 एमएम, चौड़ाई 1809 एमएम और ऊंचाई 1649 एमएम है। कार में 2585 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।

फीचर्स (Tata Curvv EV vs MG ZS EV)

टाटा कर्व ईवी कार में पैनॉरमिक सनरुफ, फॉर स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडीएएस सुइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वहीं, एमजी जेडएस ईवी कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनॉरमिक सनरुफ, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग और ड्राइवर सीट को 6 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर सकते हैं।

बैटरी, रेंज और कीमत (Tata Curvv EV vs MG ZS EV)

टाटा कर्व ईवी कार में दो बैटरी पैक 45kwh और 55kwh मिलते हैं। छोटी बैटरी पैक से 502 किलोमीटर की रेंज और 148bhp की ताकत देती है। बड़ी बैटरी 585 किलोमीटर की रेंज के साथ 160bhp की ताकत मिलती है। यह कार 10 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है। वहीं, एमजी जेडएस ईवी कार में 50.3kwh की बैटरी दी गई है। यह कार 173bhp की ताकत और 280nm पैदा करती है। यह कार एक बार फुल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज देती है। इस गाड़ी की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles