Khabarwala 24 News New Delhi: Tata Motors अगर आप टाटा मोटर्स की नई कार खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुकिए! कंपनी तीन नए मॉडल भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। हैचबैक कार से लेकर दो एसयूवी गाड़ियों से पर्दा उठने वाला है, ऐसे में आपका थोड़ा इन्तजार फायदेमंद साबित हो सकता है। टाटा भले ही अपनी गाड़ियों में शानदार बिल्ड क्वालिटी देती है लेकिन डिजाइन के मामले में कारें प्रैक्टिकल नहीं होती।
यहां पर कंपनी को अभी और काम करने की जरूरत है। फिलहाल हम आपको बता रहे हैं टाटा की इस साल लॉन्च होने वाली कारों के बारे में…
Tata Nexon Cng (Tata Motors)
टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का Cng मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसमें दोCng सिलिंडर (Twin Cylinder technology) मिलेंगे जिनकी वजह से बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आएगी। जी हां CNG सिलिंडर के बाद भी इसमें करीब 230 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। Tata Nexon iCng Concept को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था।
Curvv EV (Tata Motors)
टाटा मोटर्स ने अपनी नई कूपे Curvv EV को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। इस कार के डिजाइन ने सभी को आकर्षित किया था। इस साल भारत में इसके लॉन्च होने की पूरी संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलेगा। यह भारत की पहली मिड साइज SUV कूपे के रूप में आएगी।
Tata Altroz Racer (Tata Motors)
हुंडई i20 NLine को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का Racer
एडिशन इस साल लॉन्च करेगी। नई Altroz Racer के डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1.2 L का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 120 Ps की पावर 170Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा कार में Racer का Logo और 16 इंच के व्हील्स मिलेंगे। इतना ही नहीं 360 डिग्री कैमरा और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया जाएगा। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं।