Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Motors भारत की पहली सीएनजी ऑटोमैटिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा ने इसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी देश की पहली ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली सीएनजी कारें बन जाएंगी। यह अपडेट उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सीएनजी कारों का इस्तेमाल कर रहे थे। अग्रणी ऑटो ब्रांड टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रदान करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके XT और XZ+ में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) ऑप्शन दिया जा सकता है।
डिज़ाइन (Tata Motors)
ऑटोमैटिक अवतार लेते समय टियागो और टिगोर सीएनजी का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। टाटा कारों में स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्लीक ग्रिल, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, एनवेलपिंग टेललाइट्स और टू-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स होंगे।
विशेषताएं (Tata Motors)
हैचबैक और सेडान दोनों में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ 5 सीटर केबिन मिलेगा। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 7-इंच इंफोटेनमेंट पैनल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग, एबीएस, ईएससी और ईबीडी जैसी सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इंजन (Tata Motors)
Tata Tioga CNG और Tigor CNG 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं। हालांकि, सीएनजी से चलने पर इसकी पावर कम हो जाती है। फिलहाल ये मॉडल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने के बाद कार खरीदने वालों को काफी आसानी होगी।
कीमत (Tata Motors)
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आने से CNG कारों को चलाना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। Tata Tiago CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि Tigor CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। लॉन्च का समय नजदीक आते ही टाटा मोटर्स सीएनजी ऑटोमैटिक कारों की कीमतों का खुलासा करेगी।