Saturday, July 6, 2024

Tata Motors मारूति सुजुकी को पछाड़कर सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी बनी टाटा, मार्केट कैप 5.40 प्रतिशत बढ़ा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Motors मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को पीछे छोड़कर टाटा मोटर्स मंगलवार को बाजार पूंजीकरण (Market Cap) के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी बन गयी है। कंपनी के बाजार पूंजीकरण में उसके मूल्यांकन के अलावा डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर शामिल हैं। टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को बीएसई में 2.19 प्रतिशत चढ़कर 859.25 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 5.40 प्रतिशत उछलकर 886.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। टाटा मोटर्स लि. – डीवीआर शेयर 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 572.65 रुपये पर पहुंच गया। वहीं मारुति का शेयर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,957.25 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स का एमकैप 2,85,515.64 करोड़ रुपये जबकि टाटा मोटर्स लि. डीवीआर का बाजार पूंजीकरण 29,119.42 करोड़ रुपये रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी पर लाभ (Tata Motors)

कुल मिलाकर यह 3,14,635.06 करोड़ रुपये रहा। यह मारुति के 3,13,058.50 करोड़ रुपये के मूल्यांकन से 1,576.56 करोड़ रुपये अधिक है। सेंसेक्स और निफ्टी कंपनियों में टाटा मोटर्स सर्वाधिक लाभ में रहने वाली कंपनियों में शामिल रही। डीवीआर शेयर सामान्य इक्विटी शेयरों की तरह होते हैं लेकिन इसमें मतदान अधिकार और लाभांश अधिकार अलग होता है। कंपनियां अधिग्रहण को रोकने, खुदरा निवेशकों को जोड़ने आदि कारणों से डीवीआर जारी करती हैं।

तो कैसा है आज का बाजार (Tata Motors)

सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.061 प्रतिशत यानी 43.68 अंकों की मामूली तेजी के साथ 71,183.58 पर कारोबार कर रहा था, जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 21,549.55 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स 2.33 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.40 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.97 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.77 प्रतिशत, मारुति 0.75 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.75 प्रतिशत चढ़ाकर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!