Thursday, February 6, 2025

Tata Nexon EV Big Update बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुई नेक्सन इलेक्ट्रिक, सिंगल चार्ज में 489Km की रेंज और मिनटों में चार्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Nexon EV Big Update अब नई नेक्सन इलेक्ट्रिक 45kWh के बैटरी पैक के साथ भी उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने आज अपने नेक्सन रेंज को आज एक बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने नेक्सन को नए सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने के साथ ही बड़ा बैटरी पैक दिया है।

इसमें न केवल बैटरी पैक को बढ़ाया गया है बल्कि इसकी चार्जिंग कैपेसिटी भी इंप्रूव हुई है। आकर्षक लुक और दमदार मोटर से लैस इस एसयूवी की कीमत 13.99 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इसके नए रेड डार्क एडिशन को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

45kwh बैटरी पैक वेरिएंट ज्यादा पावरफुल (Tata Nexon EV Big Update)

टाटा मोटर्स का कहना है कि नया 45kwh बैटरी पैक वेरिएंट ज्यादा पावरफुल है और ये भी 40kwh वाले वेरिएंट जितना ही स्पेस लेता है। ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 489 किमी (ARAI प्रमाणित) रेंज के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि रियल वर्ल्ड में ये एसयूवी 350 किमी से 370 किमी की रेंज देगी।

महज 48 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज (Tata Nexon EV Big Update)

नई Nexon EV 45kWh की बैटरी महज 48 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जो पिछले मॉडल में तकरीबन 56 मिनट का समय लेती थी। हालांकि बड़ी बैटरी के कारण एसयूवी का वजन थोड़ा जरूर बढ़ गया है। कंपनी को उम्मीद है कि ये नया वेरिएंट भी NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर स्कोर करेगा।

Nexon. ev 45 के वेरिएंट्स और कीमत (Tata Nexon EV Big Update)

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)

Creative 45 13,99,000 रुपये

Fearless 45 14,99,000 रुपये

Empowered 45 15,99,000 रुपये

Empowered + 45 16,99,000 रुपये

Empowered + 45 Red DARK 17,19,000 रुपये

पैनोरमिक सनरूफ और सामने की तरफ फ्रंक (Tata Nexon EV Big Update)

इसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है। नेक्सन इलेक्ट्रिक में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ और सामने की तरफ फ्रंक (बोनट में दिया जाने वाला छोटा स्टोरेज स्पेस) भी दिया है। हायर वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, व्हीकल टू व्हीकल (V2V), व्हीकल टू लोड (V2L) और 7.2kw का एसी फास्ट चार्जर दिया जा रहा है।

रेड डार्क एडिशन की कीमत 17.19 लाख रुपये (Tata Nexon EV Big Update)

नेक्सन रेड डार्क एडिशन की कीमत 17.19 लाख रुपये तय की गई है। ये एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है और इसके मुकाबले इसकी कीमत तकरीबन 20,000 रुपये ज्यादा है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इसमें मैट-ब्लैक फीनिश बॉडी दी गई है।

16 इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल है (Tata Nexon EV Big Update)

16 इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। केबिन को ‘रेड डार्क’ थीम से सजाया है जो रेड लैदर सीट के साथ आता है। Nexon EV पहले की तरह 35kWh और 40.5kwh बैटरी पैक के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। जिनकी कीमत क्रमश: 12.49 लाख रुपये और 14.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles