Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Nexon Huge Discount टाटा मोटर्स देश की विश्वसनीय वाहन निर्माता कंपनी के रूप में मशहूर है। इनके आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक इन्हें खरीद रहे हैं। कंपनी टियागो, टिगुर, पंच, हैरियर, सफारी समेत कई कारें बेचती है।
अब, कंपनी ने कार को अधिक खरीदारों के करीब लाने के लिए भारी छूट की घोषणा की है। दरअसल, कंपनी फिलहाल नेक्सॉन की 7वीं सालगिरह मना रही है और उसका इरादा इस एसयूवी की बिक्री को और बढ़ाने का है। इसके तहत कंपनी ने नेक्सॉन की चुनिंदा वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट बेनिफिट की घोषणा की है। यह विशेष ऑफर 15 से 30 जून तक उपलब्ध रहेगा।
बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट स्कीम (Tata Nexon Huge Discount)
टाटा मोटर्स ने बिक्री बढ़ाने के लिए यह डिस्काउंट स्कीम शुरू की है। क्रिएटिव+एस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये की छूट है। पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट इस ऑफर का हिस्सा हैं। बता दें टाटा मोटर्स ने 2017 की दूसरी छमाही में घरेलू बाजार में नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की थी। इसके बाद से इस कार की जबरदस्त डिमांड बढ़ी है। इसका प्रमाण यह है कि कंपनी ने केवल 7 वर्षों में 7 लाख नेक्सॉन एसयूवी बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
8 लाख से 15.80 लाख रु की कीमत (Tata Nexon Huge Discount)
टाटा नेक्सन एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये के बीच है। यह स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, फियरलेस पर्पल, फ्लेम रेड, कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे सहित विभिन्न वेरिएंट में उपलब्ध है। कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। वेरिएंट के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स का विकल्प है। 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Tata Nexon Huge Discount)
साथ ही यह 17.01-24.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। Tata Nexon SUV में FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) तकनीक है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सबवूफर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम समेत कई फीचर्स हैं। किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू इस एसयूवी के मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।
भारत में हाल में बिक्री में गिरावट आई (Tata Nexon Huge Discount)
भारत में अब तक टाटा नेक्सॉन के 7 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिकी हैं। हालांकि, हाल में बिक्री में गिरावट आई और नतीजा रहा कि नेक्सन टॉप 10 कारों की सूची से गायब हो गई। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे महिंद्रा XUV 3XO की बढ़ती मांग से जोड़ते हैं। ऐसे में आकर्षक डील्स की पेशकश करके, टाटा मोटर्स का लक्ष्य नेक्सॉन कारों के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करना और अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करना है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स जल्द ही पैनोरमिक सनरूफ के साथ नेक्सन लॉन्च करने की योजना बना रही है।