Monday, December 23, 2024

Tata Punch New Variants टाटा मोटर्स ने पंच कॉम्पैक्ट SUV के वेरिएंट्स में किए बड़े बदलाव, ग्राहकों को कम विकल्प मिलेंगे अब

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Punch New Variants टाटा मोटर्स ने तेजी से पॉपुलर हुई पंच कॉम्पैक्ट SUV के वेरिएंट्स में बड़े बदलाव किए हैं। जनवरी 2024 में इस कार की बिक्री नैक्सॉन से भी आगे पहुंच गई है जो लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलर SUV बनी हुई थी। कंपनी ने इस कार के 10 वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है और इसकी जगह सिर्फ 3 नए वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। बंद हुए वेरिंट्स में 8 केमो एडिशन हैं, वहीं क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव एमटी डुअल-टोन की बिक्री भी बंद कर दी गई है। अब कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को बिना असमंजस के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए बदलाव किए गए हैं। ये फीचर मारुति सुजुकी और ह्यून्दे इंडिया की किसी कार में अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसका सीधा मुकाबला ह्यून्दे एक्सटर सीएजी से शुरू हो गया है।

जल्द ही 6 एयरबैग मिलेंगे (Tata Punch New Variants)

इसके अलावा कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। पिछले साल शुरू हुए भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की बात का खुलासा हुआ है, कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग्स वाली पंच को भेजा है। यानी 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली इस कार को 6 एयरबैग्स जल्द मिलने वाले हैं।

सीएनजी वेरिएंट उपलब्ध (Tata Punch New Variants)

टाटा पंच सीएनजी के साथ समान 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पंच के पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है। ये इंजन सीएनजी वेरिएंट में 73.3 एचपी ताकत और 103 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। टाटा की बाकी सीएनजी कारों की तरह पंच को भी सीएनजी पर स्टार्ट किया जा सकता है, कार को 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिले हैं जिससे इसका बूट स्पेस काफी बढ़ गया है और ये 210 लीटर है।

एक्सटीरियर व इंटीरियर (Tata Punch New Variants)

नई टाटा पंच सीएनजी के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिवाय आईसीएनजी बैज के। इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये मौजूदा मॉडल वाले 7-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर और सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles