Sunday, February 23, 2025

Tata Safari Stealth Edition सफारी की 27वीं वर्षगांठ पर बोल्ड लुक में लॉन्च हुई नई सफारी और हैरियर, 7 एयरबैग, ADAS की सेफ्टी, इतनी है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Safari Stealth Editionसफारी की 27वीं वर्षगांठ पर टाटा मोटर्स इंडिया ने अपनी दो एसयूवी सफारी और हैरियर का नया स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल लिमिटेड एडिशन है, जिसके केवल 2,700 यूनिट की ही बिक्री की जाएगी।

कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे रेगुलर मॉडलों से अलग बनाता है। चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, टाटा मोटर्स लंबे समय से भारत में एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे रहा है। टाटा सफारी, जिसने भारतीय बाजार में एक लाइफस्टाइल एसयूवी की अवधारणा को पेश किया अब उसके घरेलू बाजार में 27 साल पूरे होने के अवसर पर नया स्पेशल स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है।

Stealth एडिशन में ख़ास (Tata Safari Stealth Edition)

हैरियर और सफारी स्टील्थ एडिशन, प्रसिद्ध लैंड रोवर D8 प्लेटफॉर्म से लिए गए मजबूत OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। स्टील्थ एडिशन को बिल्कुल नए स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश के साथ सजाया गया है, जो इन दोनों एसयूवी के लुक को और भी बेहतर बनाता है। हैरियर स्टील्थ दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 25.09 लाख रुपये और सफारी स्टील्थ (6 और 7 सीटर दोनों में उपलब्ध) की शुरुआती कीमत 25.74 लाख रुपये है।

Stealth एडिशन की कीमत (Tata Safari Stealth Edition)

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)
Harrier Stealth 25.09 लाख
Safari Stealth 25.74 लाख

पावर और परफॉर्मेंस (Tata Safari Stealth Edition)

सफारी और हैरियर स्टील्थ एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है यानी ये दोनों एसयूवी मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ही आते हैं। इनमें 2.0-लीटर की क्षमता का दमदार डीजल इंजन दिया गया है जो 165.70 एचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

मिलते हैं ये फीचर्स (Tata Safari Stealth Edition)

टाटा सफारी और टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन फीचर्स के मामले में भी काफी हद तक एक समान ही है। कार के इंटीरियर में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री इसके केबिन को और भी प्रीमियम फील देता है। 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स पर दौड़ने वाले इस एसयूवी के केबिन में वॉयस-असिस्टेड डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

इनबिल्ट मैप माय इंडिया (Tata Safari Stealth Edition)

31.24 सेमी के हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मनोरंजन के लिए आर्केड ऐप स्टोर, रिमोट कनेक्ट के लिए एलेक्सा होम 2 कार, नेविगेशन के लिए इनबिल्ट मैप माय इंडिया, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हरमन ऑडियोवर्क्स, स्लाइडिंग आर्म-रेस्ट और स्प्रिंकलर नोजल के साथ एक इमर्सिव JBL 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

इसकी सेफ्टी जबरदस्त (Tata Safari Stealth Edition)

सेफ्टी के तौर पर स्टील्थ एडिशन में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुरक्षा दी गई है। जिसमें इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट फ़ीचर (सेगमेंट में पहली बार), 7 एयरबैग और 17 सेफ्टी फ़ंक्शन के साथ ESP समेत 21 फ़ंक्शनलिटी हैं, जो इसे अपने सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाती हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles