Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Sierra EV हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Expo 2025) में टाटा (Tata) ने इस दमदार SUV की झलक दिखाई थी और अब भारत की सड़कों पर इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इस एसयूवी को स्पॉट किया गया है। कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पॉपुलर सिएरा SUV (Sierra) को नए अवतार में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है।
EV पहले और पेट्रोल-डीजल बाद में (Tata Sierra EV)
कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सिएरा (Tata Sierra) को पहले इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद साल के अंत तक इसके ICE (पेट्रोल-डीजल) वैरिएंट्स भी आने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान मॉडल पर पूरी तरह से कवर था। माना जा रहा है कि पहले सिएरा ईवी ही बाजार में आएगी।
होगा टाटा सिएरा EV का डिजाइन? (Tata Sierra EV)
टाटा सिएरा ईवी (Sierra EV) में कई शानदार डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, जैसे कि इसमें ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल और वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैम्प्स, हॉरिजॉन्टल LED DRLs और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और बड़े ग्लास एरिया, LED लाइट बार और मजबूत रियर स्किड प्लेट होगी।
इंटीरियर में मिलेंगे हाई-टेक फीचर्स! (Tata Sierra EV)
टाटा सिएरा ईवी (Sierra EV) का केबिन भी किसी लग्जरी SUV से कम नहीं होगा। इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और पैनोरमिक सनरूफ, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-आधारित AC कंट्रोल्स होगा। इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स और 4-सीटर व 5-सीटर ऑप्शन मिलेंगे।
सिएरा ईवी की लॉन्च और कीमत? (Tata Sierra EV)
टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन की लॉन्चिंग आने वाले महीनों में होगी, जबकि पेट्रोल-डीजल वर्जन साल के अंत तक आ सकता है। सिएरा ईवी (Sierra EV) की कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जबकि ICE मॉडल थोड़ा सस्ता हो सकता है।