Saturday, July 13, 2024

Tata की बड़ी सौगात, Tiago EV और Nexon EV की कीमत में टाटा मोटर्स ने कर डाली बंपर कटौती

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata EV Price Cut टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में दमदार कटौती की है। इन कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सेल्स की कीमत घटते ही कंपनी ने प्राइस गिरा दिए हैं। कंपनी ने नैक्सॉन ईवी और टिआगो ईवी के दाम में 1.20 लाख रुपये तक कटौती की है। टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक और नैक्सॉन ईवी 1.20 लाख तक सस्ती हुई है। घटी हुई कीमत के बाद टाटा टिआगो ईवी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम रह गई है, वहीं नैक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये तक आ पहुंची है। जहां कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमत घटाई है, वहीं हालिया लॉन्च पंच ईवी के दाम को स्थिर रखा गया है।

315 किमी तक रेंज (Tata EV Price Cut)

टाटा टिआगो ईवी की बात करें तो दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे बैटरी पैक में 19.2 किलोवाट-आर ताकत मिलती है जो इसे 250 किमी रेंज देती है, वहीं दमदार बैटरी पैक 24 किलोवाट-आर का है जिसके सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है। छोटा बैटरी पैक 45 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर वाला है जो 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दमदार बैटरी पैक 55 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

टाटा नैक्सॉन ईवी (Tata EV Price Cut)

पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार के मुकाबले नई नैक्सॉन ईवी काफी अलग है। अगले हिस्से में पूरे बोनट को घेरता एलईडी लाइटबार दिया गया है और कंपनी ने 7 रंगों में इसे उपलब्ध कराया है। यहां 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म मिला है इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25-इंच का है। 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जर, वॉइस कमांड फंक्शन, हाइट अडजस्टेबल और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, एयर प्यूरिफायर और सबवूफर वाले जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ सनरूफ दी गई है।

कितना दूर चलेगी (Tata EV Price Cut)

9 सेकंड से भी कम समय में ये ईवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसे तीन ड्राइविंग मोड्स – सिटी, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ 40.5 किलोवाट-आर बैटरी दी गई है। सेफ्टी की बात करें तो 6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में मिले हैं और ईएससी भी यहां दिया गया है। नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को नई जनरेशन मोटर दी गई है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 20 किग्रा हल्की है। सिंगल चार्ज में ये ईवी 465 किमी तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!