yoga Khabarwala24 News Hapur : भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का चतुर्थ दिवस पर योग शिविर का आयोजन आर्य समाज हापुड़ के सौजन्य से आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री के द्वारा वेद मंत्रों के साथ प्रारंभ किया गया।
योगाचार्य बलकरण सिंह द्वारा योग व्यायाम की सूक्ष्म क्रियाएं कराई गई एवं गहनता के साथ प्राणायाम की विधि सिखाई गई। कार्यक्रम में सैकड़ो मातृशक्ति एवं बंधुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन परिषद के मार्गदर्शक विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल के द्वारा की गई, सचिव कपिल सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन रेखा गोयल के भक्ति संगीत तत्पश्चात शांति पाठ से किया गया।
यह रहे मौजूद
शिविर में वरिष्ठ सदस्य राम कुमार गुप्ता, अनिल जैन, इंद्र भूषण मित्तल, बृजमोहन अग्रवाल एडवोकेट, शिखा गर्ग, आर्य समाज के संरक्षक आनंद प्रकाश आर्य, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र कबाड़ी, पूर्व मंत्री केपी सिंह आदि उपस्थित थे।