Khabarwala24 News Hapur : Tax Bar Association टैक्स बार एसोसिएशन की नवी कार्यकारिणी के चुनाव में जलज पाराशर अध्यक्ष और गौरव गर्ग सचिव चुनाव गए।
टैक्स बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव अधिकारी मनीष कुमार राय एडवोकेट के द्वारा सिटी प्लाजा में सम्पन्न कराया गया। जिसमें जलज पाराशर को अध्यक्ष, अजय बंसल को उपाध्यक्ष, गौरव गर्ग को सचिव, जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष सहति समस्त नवीन कार्यकारिणी को निर्वाचित घोषित किया गया।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर वेदप्रकाश अरोड़ा, राहुल सैनी, मुनेंद्र कुमार, आशुतोष सिंहल, संजीव त्यागी, रूपक, रितेश, अर्जुन त्यागी, एस.एन गर्ग, हर्ष शर्मा, संजय कौशिक, अमित कृष्ण, सचिन जिंदल आदि मौजूद थे।