Khabarwala 24 News New Delhi : Team India Defeats भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार यानी 8 दिसंबर का दिन बेहद खराब रहा है। इतिहास में शायद ही कभी ऐसा दिन क्रिकेट फैन्स को देखने को मिला होगा मगर 8 दिसंबर को जो कुछ हुआ उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद नहीं करना चाहेंगे। इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई।
सीनियर टीम, महिला टीम व युवा ब्रिगेड़ की हार (Team India Defeats)
बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है। दूसरी हार भारतीय महिला टीम को वनडे में मिली है। इसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने घर में शिकस्त दी है। इस दिन की तीसरी और सबसे बड़ी हार अंडर-19 पुरुष एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को मिली है। इसमें बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने शिकस्त देकर खिताब जीता है।
एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हारी भारतीय टीम (Team India Defeats)
रविवार को हार की शुरुआत सबसे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम से हुई। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय टीम को ढाई दिन में 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट जीतकर कंगारू टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम को ब्रिस्बेन वनडे में मिली हार (Team India Defeats)
भारतीय फैन्स अभी इस करारी हार से बाहर निकले भी नहीं कि कुछ देर बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त देकर हार के जख्म उखेर दिए। सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को ब्रिस्बेन वनडे में 122 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 371 रन बनाए थे। ऐसे में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई।
अंडर 19 एशिया कप खिताब जीतने से चूकी टीम (Team India Defeats)
रविवार के दिन भारतीय फैन्स को सबसे बड़ा झटका अंडर 19 क्रिकेट में लगा। रविवार को यूएई में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। 50-50 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश ने 199 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 35.2 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी औऱ 59 रनों से मैच गंवा दिया। बता दें बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। बांग्लादेश ने पिछले अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी भारत को हराकर ही खिताब जीता था। भारतीय टीम 8 बार इस अंडर-19 एशिया कप खिताब को अपने नाम कर चुकी है।