Khabarwala 24 News New Delhi : Team India अब टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से ही तय होगा कि, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ में टीम इंडिया (Team India) फाइनल की ओर जाएगी या बीच में ही सफर समाप्त हो जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं और वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज बराबर (Team India)
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव करते वक्त उसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। टीम इंडिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है और इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है।
रहाणे-पुजारा की होगी Team India में वापसी (Team India)
इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, रणजी सीजन 2024 के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार है और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके ऊपर एक बार फिर से भरोसा दिखा सकती है।
इन खिलाड़ियों की होगी Team India से छुट्टी (Team India)
टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट मे लगातार फेल हो रहे हैं और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित टीम (Team India)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
