Khabarwala 24 News New Delhi: team india road show टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 17 साल का सूखा समाप्त कर टी20 वर्ल्ड कप जीता है। टीम इंडिया 4 जून को भारत वापस आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार तरह से स्वागत किया जाएगा। पूरे देश में इस जीत को एक त्योहार की तरह मनाया गया था। अब टीम इंडिया के फैंस एक बार फिर से अपने स्टार्स का इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (team india road show)
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां पर वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद रोड शो निकाला जाएगा।
GET READY TO WELCOME THE WORLD CHAMPIONS! 🏆🇮🇳#FollowTheBlues and their journey, tomorrow 9 AM onwards on Star Sports and on our YouTube channel! 🔥
Click here to get notified 👉 https://t.co/UacB8oFijW#T20WorldCup2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/GQU6LUy9vT
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2024
यहां देख सकते हैं लाइव प्रोग्राम (team india road show)
फैंस टीम इंडिया के स्वागत के कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से इस प्रोग्राम का लाइव भी फैंस को दिखाया जाएगा। सभी फैंस के लिए दिल्ली या मुंबई जाना मुश्किल है तो वो लाइव टीवी पर ही इसे देख सकते हैं। बता दें की टीम इंडिया का रोड शो स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाया जाएगा। पीएम आवास पर खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री का ब्रेकफास्ट भी आप लाइव टीवी पर देख सकते हैं। जबकि टीम इंडिया का रोड शो आप स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
जानिए टीम इंडिया शेड्यूल (team india road show)
टीम इंडिया के खिलाड़ी 4 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे के भारत आएंगे। इसके बाद वो 11 बजे के करीब प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां पर टीम के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद 5 बजे से रोड शो होगा। वहीं, 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में भी एक कार्यक्रम होगा।