Wednesday, October 16, 2024

Tesla Cybercab Robotaxi न स्टीयरिंग व्हील और न ही पैडल, 2026 में शुरू हो सकता है उत्पादन, कीमत है इतनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tesla Cybercab Robotaxi टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में एक कार्यक्रम के दौरान नए रोबोटैक्सी, साइबरकैब (Cybercab) से पर्दा उठाया है। इस रोबोटैक्सी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था।

मस्क ने घोषणा की कि इसका उत्पादन 2026 की शुरुआत में हो सकता है और इस ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 30,000 डॉलर से कम होने की उम्मीद है। इस इवेंट के दौरान एलन मस्क रोबोटैक्सी के प्रोटोटाइप के साथ मंच पर पहुंचे और वाहन के भविष्य के डिजाइन के बारे में जानकारियां दी।

कैसी है Tesla Cybercab (Tesla Cybercab Robotaxi)

रोबोटैक्सी एक पर्पज-बिल्ट ऑटोनॉमस व्हीकल (स्वयं चलने वाली) व्हीकल है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं है. जिसका अर्थ है कि प्रोडक्शन में जाने से पहले इसे सरकारी नियामकों से मंजूरी लेनी होगी। इसका डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है जिसमें बटरफ्लाई के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाज़े और एक छोटा केबिन दिया गया है। जिसमें केवल दो यात्रियों के बैठने की जगह दी गई है।

ड्राइवर व वायरलेस कार (Tesla Cybercab Robotaxi)

प्रोटोटाइप मॉडल को देखने पर पता चलता है कि इसमें कोई स्टीयरिंग व्हील या पैडल है और न ही इसमें कोई चार्जिंग प्लग की जगह दी गई है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ये रोबोटैक्सी वायरलेस तरीके से बिजली प्राप्त करेगा और वाहन की बैटरी को चार्ज करेगा। यानी कि ये किसी स्मार्टफोन की तरह वायरलेस चार्जर टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ड्राइवरलेस कारों को लेकर आमतौर पर हमेशा से यही धारणा रही है कि ये ड्राइविंग के लिए सुरक्षित नहीं है।

आम के मुकाबले सुरक्षित (Tesla Cybercab Robotaxi)

टेस्ला के ऑटोनॉमस ड्राइविंग से लैस कारों में भी कई बार खामियां देखने को मिली हैं. लेकिन बावजूद इसके एलन मस्क ने कहा कि ऑटोनॉमस कारें किसी भी आम कार (मौजूदा समय की ड्राइवर वाली कारें) की तुलना में 10-20 गुना अधिक सुरक्षित होंगी तथा इनकी लागत शहरी बसों के लिए 1 डॉलर प्रति मील की तुलना में मात्र 0.20 डॉलर प्रति मील हो सकती है यानी कंपनी के दावों की मानें तो ये रोबोटैक्सी न केवल सुरक्षित होगी बल्कि ये किफायती भी होगी।

कब शुरू होगा प्रोडक्शन (Tesla Cybercab Robotaxi)

टेस्ला अगले साल टेक्सास और कैलिफोर्निया में पूरी तरह से ऑटोनॉमस ड्राइविंग शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि साइबरकैब का प्रोडक्शन 2026 तक शुरू किए जाने की उम्मीद है। हालांकि एलन मस्क ने यह भी कहा कि यह 2027 तक भी आगे बढ़ सकता है फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्ट पर सरगर्मी से काम कर रही है। इसके अलावा टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट डेवलप कर रही है, जो 20,000-30,000 डॉलर की कीमत में उपलब्ध हो सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!