Testing Camp Khabarwala 24 News Hapur : रेलवे रोड पर जैना टाकिज के सामने 20 नवंबर को धन्वन्तरि आयुर्वेदा पर निश्शुल्क गुदा रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के आयोजक डा.धन्वन्तरि त्यागी ने बताया कि इस शिविर में महिला रोगियों के लिए महिला चिकित्सक मौजूद रहेंगी। शिविर में दूरबीन से जांच, क्षार सूत्र, ठंडी सिकाई आदि सब सुविधायुवक अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेंगी। शिविर में निश्शुल्क गुदा रोग होगी। इसके साथ ही बवासीर, भगंदर, मस्से, गुदा मार्ग से खून आदि की जांच की जाएगी। यह शिविर कल सोमवार 20 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक लगेगा।