Thursday, December 19, 2024

Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: शानदार अभिनेता Junior Mehmood जूनियर महमूद का निधन 8 दिसंबर को हुआ। वह पेट के कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिन बेहद अफसोस जीत नहीं सके और 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से भारतीय फिल्म में इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक दिन पहले ही उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें जॉनी लीवर, रजा मुराद, आदित्य पंचोली, राकेश बेदी जैसी कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियां पहुंची थीं। उनके अंतिम संस्कार पर सेलेब्स और फैंस की आंखें नम थीं। लोगों अपने बिंदास स्टाइल और अदाकारी से हंसाने वाला सबको रुला कर चला गया। लेकिन वह सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

ब्रहमचारी से मिली पहचान (Junior Mehmood)

जूनियर महमूद (Junior Mehmood)ने 7 भारतीय भाषाओं में 265 फिल्मों में काम किया। उन्होंने 6 मराठी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया। उन्होंने नईम सैय्यद के तौर पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों कदम रखा। उनकी पहली फिल्म साल 1966 में आई फिल्म मोहब्बत जिंदगी है थी। इसके अगले साल वह नौनिहाल में दिखाई दिए। लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1968 में आई फिल्म ब्रहमचारी से ।

यह भी पढ़े: Sam Bahadur का जलवा बरकरार, 9 वें दिन फिल्म ने लगाई लंबी छलांग, जानिए क्या रहा कलेक्शन

शम्मी कपूर और जयश्री स्टारर ब्रहमचारी उस साल की सबसे हिट फिल्मों से एक थी। लीड हीरो शम्मी की जितनी तारीफ हुई, उससे कहीं ज्यादा तारीफें और सराहना जूनियर महमूद (Junior Mehmood)ने बटोरी। फिल्म में उन्होंने साल 1965 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गुमनाम के सुपरहिट गाने पर डांस किया था। गुमनाम में यह गाना दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली, जिन्हें प्यार से लोग महमदूद कहते थे, पर फिल्माया गया था। उनके साथ इस गाने में हेलेन भी थी। गाने का नाम था हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं।।

महमूद की ब्रह्मचारी में की थी हुबहू कॉपी (Junior Mehmood)

इस गाने को फिल्म ब्रह्मचारी में रिक्रिएट किया गया। जूनियर महमूद ने महमूद अली की तरह आउटफिट कैरी किया और हूबहू डांस किया। फिल्म में जान फूंक दी। उस समय जूनियर महमूद ((Junior Mehmood))मात्र 12 साल के थे। इतनी छोटी उम्र में बेहतरीन अदाकारी और कॉमिक स्टाइल ने लोगों को काफी अट्रैक्ट किया। इस फिल्म गाने के बाद उनका नाम जूनियर महमूद पड़ा।

(Junior Mehmood) ने देवानंद और संजीव कुमार साथ किया काम

जूनियर महमूद ((Junior Mehmood))ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शम्मी कपूर कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। बाद में उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखा। उन्होंने सचिन पिलगांवकर के साथ भी कई फिल्में बनाई।

Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी

add
add

Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी Junior Mehmood की वह फिल्म, जिससे रातों रात बने थे नन्हे सुपरस्टार, पूरी पिक्चर और शम्मी कपूर पर पड़ गए थे भारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles