Khabrwala24 News Pilkhuwa : (Crime News) पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने किराए पर कमरा लेकर मकान मालिक व परिजनों को नशे/नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार है। पकड़ा गया आरोपी अलग अलग स्थानों पर किराए पर मकान लेकर वारदात को अंजाम देता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं चोर/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मोहल्ला रजनी विहार से किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक व परिजनो को नशे/नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़ गया आरोपी शंकर बिहार कालोनी लालकुआं थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर हिमांशु शर्मा है।
आरोपी से बरामद हुआ माल
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक चैन मय लोकेट , दो बड़े कुंडल व दो छोटी बाली कान की बरामद की गई है।टीम को एसपी ने दिया 2100-2100 रुपये का इनाम कमरा किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने वाले आरक्षी विक्रम सिंह व होमगार्ड फिरोज को एसपी ने 2100-2100 रुपये का इनाम दिया है।
