Khabarwala24 News Garhmukteshwar(Hapur) : bull killed farmer तहसील क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही बेसहारा पशु इंसान पर हमलावर हो रहे हैं। गांव चांदनेर में खेत में घुसे बेसहारा पशुओं को भगाने गए किसान को एक सांड़ ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से बेसहारा पशुओं को पकड़ने की मांग की है।
क्या है मामला
रविवार को गांव चांदनेर निवासी किसान सुभाष को खेत में कुछ पशु घुसने की सूचना मिली। इस पर वह खेतों की ओर चला गया। जैसे ही वह खेत से बेसहारा पशुओं को भगाने लगा, तो अचानक ही एक सांड़ ने किसान पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे किसानों ने पहुंचकर किसान को किसी तरह बचाया। घायल को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। यहां से उसे हापुड़ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग
किसान की मौत की सूचना पर उसके परिजन में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक किसान के परिवार में उसकी पत्नी रोशनी के अलावा दो बच्चे है। दोनों बच्चों का विवाह हो चुका है। वहीं ग्रामीणों ने जंगल में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।
बेहसाहरा पशु की टक्कर से पहले भी हो चुकी है महिला की मौत
ग्रामीणों का आरोप है कि सात दिन पूर्व भी क्षेत्र के गांव लहड़रा में रहने वाली सरस्वती देवी की बेसहारा पशु ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई, जबकि गांव के ही रहने वाले भागमल और अजीज का अभी तक बेसहारा पशु कीे टक्कर से घायल होने पर उपचार चल रहा है।