Monday, December 23, 2024

देश पर वहीं राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सभी कार्यस्थलो पर राष्ट्रव्यापी धरना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News NEW DELHI : नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन की दिल्ली मंडल की डीआरएम ऑफिस शाखा, C&W नई दिल्ली शाखा,इंजीनियरिंग शाखा, एसएनटी शाखा व ट्रेन लाइटिंग शाखा ने एनपीएस के विरोध में व पुरानी गारंटीड पेंशन प्रणाली की बहाली हेतु राजधानी कॉम्प्लेक्स में भोजनावकाश के समय गेट मीटिंग व रैली का आयोजन किया।

NJCA के आवाह्न पर JFROPS संयुक्त मंच के तहत दिनेश कुमार शर्मा संयोजक जिला स्तरीय कमेटी (संबद्ध NJCA नई दिल्ली) की उपस्तिथि में,कॉम हरि ओम तिवारी के संचालन में व कॉम अरुण की अध्यक्षता में हुआ।

Railway employees demanding old pension
सामाजिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बनती है

कामरेड दिनेश भारद्वाज ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन NJCA (JFROPS) संयुक्त मंच के तहत मांग करता है कि भारत सरकार के अधीन केंद्रीय कर्मचारियों व राज्य सरकार के अधीन राज्य कर्मचारियों को एक अप्रैल 2004 से लागू न्यू पेंशन योजना (NPS) के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (गारंटीड पेंशन) दी जाए जो कि एक सामाजिक सुरक्षा है। जो कर्मचारी अपना सर्वस्व देश को समर्पित कर देते हैं, उनकी सामाजिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बनती है क्योंकि देश की प्रगति व उन्नति में सरकारी कर्मचारियों का अमूल्य व अतुलनीय योगदान है।

सरकार से विचार करने का किया आह्वान

मंच से भारत सरकार को इस विषय पर गहन विचार करने के लिए आवाह्न किया गया और बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन (गारंटीड पेंशन) देकर कर्मचारियों को स्वाभिमान के साथ वृद्धावस्था में जीने का अधिकार दिया जाए। आज पूरे देश में चारों ओर आंदोलन है, युवाओ में बेतहाशा आक्रोश है क्योंकि उनका भविष्य खतरे में है, पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा यानि सोशल सिक्योरिटी है ! सरकार को भी इस मसले को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर हल करना चाहिए ।

अगर सरकार की इसे छीनने की मंशा है तो एआईआरएफ/ NRMU इसे कतई बर्दाश्त करने वाले नहीं है । आज जो लोग रिटायर हो रहे है, उन्हें 30 हजार की जगह 3 हजार पेंशन मिल रही है, जो कि AIRF व JFROPS मंच को कतई नामंजूर है । इसके लिए हम निरंतर संघर्ष कर रहे है और करते रहेंगे, जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है।आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है , एक ओर नेताओं को मनमानी पेंशन दी जा रही है, कर्मचारियों के नाम पर हमें खाली खजाना दिखाया जा रहा है ! सच्चाई ये है कि ये सरकार वोट की चोट से डरती है , हमे तय करना है “अब देश पर वही राज करेगा , जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा !”

speaker expressing opinion
कर्मचारियों के बताया कि महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा कहते है कि जैसा कि हम सभी जानते है पेंशन हमारा अधिकार है , सरकार इसे चेरिटी या चुनावी रेवड़ी समझने की भूल न करे, कि जब चाहो इसे बंद कर दो । अब ये सब चलने वाला नही है । उन्होंने कहा कि कि इस बारे में सरकार से लगातार वार्ता चल रही है , लेकिन कोई नतीजा नही निकला, लिहाजा अब राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली योजना संघर्ष मंच देश भर में धरना प्रदर्शन कर रहा है ।

न्यू पेंशन योजना को शीघ्र वापिस लें

वक्ताओं ने कहा कि अब हमारे सामने सिर्फ एक लक्ष्य है , पुरानी पेंशन को बहाल कराना । इसी में हम सभी को पूरी ताकत लगानी है । एक तरफ दावा किया जा रहा है कि ये राष्ट्रवादियों की सरकार है , दूसरी तरफ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है , सरकार हमारी जायज मांगो को भी सुनने को तैयार नही है । अब सरकारी कर्मचारी जाग गया है , हम सब तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नही करती है। नेतृत्व ने केंद्र सरकार से अपील की कि देश के कर्मचारियों के वृद्धावस्था की सुरक्षा को देखते हुये और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए इस न्यू पेंशन योजना को शीघ्र वापिस लिया जाय और पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।

OPS का मुद्दा सिर्फ़ लोकल नहीं ग्लोबल हो चुका

अब OPS का मुद्दा सिर्फ़ लोकल नहीं रह गया है यह मुद्दा अब ग्लोबल हो चुका है।आईटीएफ के साथ 700से भी अधिक संबद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन एआईआरएफ के साथ पुरानी पेंशन प्रणाली योजना की मांग करते हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन रेलवे का एक मात्र संगठन है जो कि किसी भी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है यह सिर्फ मजदूरों के चंदे से चलता है और आगामी 24 अप्रैल 2023 को एआईआरएफ अपनी स्थापना के गर्वित 99 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 24 अप्रैल 2024 को अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूरे करेगा ।इस गौरवशाली शताब्दी वर्ष को हमारा मिशन है कि हम सभी इसे ऐतिहासिक बनाएंगे और पुरानी पेंशन प्रणाली योजना को बहाल कराएंगे।

प्रदर्शन के अंत में उपस्थित सभी साथियों ने अपने नेतृत्व को हाथ उठाकर सामूहिक आश्वासन दिया व संकल्प लिया कि वे सभी इस महाआंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं व वे पुरानी पेंशन बहाल करवाकर ही मानेंगे।अंत में पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु एक रैली निकाली गई।

यह रहे मौजूद

इस धरना प्रदर्शन के आयोजन में मुख्य रूप से मंडल महिला कन्वेनर नीना यादव, महिला नेत्री कॉम पूनम राजपूत,कॉम गुरमीत कौर, एसएनटी शाखा सचिव अमरीश शर्मा, ट्रेन लाइटिंग शाखा सचिव आई पी शर्मा, समेत संकड़ों कर्मचारी,युवा साथी व महिला साथी शामिल थे

देश पर वहीं राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सभी कार्यस्थलो पर राष्ट्रव्यापी धरना देश पर वहीं राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सभी कार्यस्थलो पर राष्ट्रव्यापी धरना देश पर वहीं राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सभी कार्यस्थलो पर राष्ट्रव्यापी धरना

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles