Khabarwala24NewsHapur Hanuman Janmotsav:आर्यकन्या इंटर कालेज के पीछे मोहल्ला शिवपुरी में स्थित शीतला माता मंदिर में शनिवार रात्रि श्री बालाजी जनकल्याण मंडल व श्री रामधाम भगवानपुरी के तत्वावधान में हनुमान जन्म उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
जगदीश प्रसाद बंसल ने बताया कि हनुमान बाबा की लीला अपरंपार है। बाबा भक्तों के संकटों को दूर कर, भक्तों का कल्याण करते है। संकट कटै, मिटै सब पीरा, जो सुमिरे, हनुमत बलबीरा। उन्होंने प्रसाद का अर्थ को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जयंती का अर्थ होता है कि जिसकी विजय पताका हमेशा ही लहराती रहे। इसलिए सभी देवों की जयंती मनाई जाती है, लेकिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाना चाहिए। तभी तो आदि- अनादि काल से कहते आये है कि चारों युग प्रताप तुम्हारा, है प्रतिद्ध जगत उजियारा।
भक्तिमय हुआ वातावरण
विकास सिंहल, दीपक बंसल, आरती शर्मा, यशिका शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु भजनों की धुन पर झमकर थिरके। इस दौरान दरबार को फूलों, गुब्बारों व 56 भोग से सजाया गया। और अंत में भोग, प्रसादी का वितरण किया गया।
यह रहे मौजूद
वेदप्रकाश सिहंल, अतुल भारद्वाज, रामकुमार, यश बंसल, राजीव बंसल, रिंकू सिंहल, दाताराम गर्ग, शुभम बंसल, सुनील कुमार, विशाल गर्ग, कपिल गर्ग, अशोक, रामअवतार, विकास, रमन, रविशंकर, शिवशंकर मौजूद रहे।