Khabarwala24 News Babugarh (Hapur): Crime News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ स्थित एक मकान में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से हजारों रुपये की नगदी और अाभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाबूगढ़ निवासी बेगराज सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि रात में उसके घर में चोर घुस गए। चोरों ने घर में रखी सेफ में रखे करीब 50 हजार रुपये, सोने व चांदी के आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गए। वारदात की सूचना परिजन ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी :
बाबूगढ़ गांव में घर में वारदात करने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच :
बाबूगढ़ पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।