Khabarwala24 News Neemuch : farmer demanded helicopter किसान के सरकार से हेलीकॉप्टर मांगने का यह अनोखा मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नीमच के कनावटी के किसान विलास चंद्र पाटीदार दो साल से अपने खेत में नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि खेत तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचा है। अपना दर्द लेकर किसान विलास जिले के अफसरों के पास पहुंचे थे। अफसरों के समक्ष उन्होंने हेलीकॉप्टर की मांग कर दी। जिसे सुनकर साहब भी चौक गए।
जनसुनवाई में पहुंचा था सुनवाई
बता दे कि नीमच में जनसुनवाई में जिला मुख्यालय पहुंचे किसान विलास चंद्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम कनावटी में उनका एक खेत है। खेत के चारों तरफ भूमाफिया ने खेत खरीद लिए हैं और चार दीवारी बनादी एेसे में उसका अपने खेत पर पहुंचना नामुमकिन है। पाटीदार ने कलेक्टर को बताया कि वे इस समस्या को लेकर तहसील से ब्लॉक तक के अफसरों को बता चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। यह कारण है कि उसे जिला मुख्यालय पर आकर अपनी समस्या से अवगत कराना पड़ रहा है।
और जब किसान ने खेत पर जाने के लिए मांगा हेलीकॉप्टर
किसान पाटीदार का कहना है कि उसके खेत पर जाने के लिए अब कोई रास्ता नहीं है। समस्या को लेकर उसने शिायत की लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। यहां नहीं वह दो साल से अपने खेत पर खेती नहीं कर पा रहे हैं.। किसान ने मांग की है कि खेत तक आने-जाने के लिए उसे हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए। अगर हेलीकॉप्टर नहीं दिया जा सकता तो सरकार एक फ्लाईओवर बना दे, ताकि वह अपने खेत पर जाकर खेती कर सके।