खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट है। इस बजट से गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग के सपने पूरे होंगे। लघु व सूक्ष्म उद्योग को रफ्तार मिलेगी।
आयकर में छूट से मध्यम वर्ग को लाभ
विनीत शारदा शनिवार को चंडी रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आम बजट पर चर्चा करते हुए पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। शारदा ने कहा कि काफी समय से मध्यम वर्ग आयकर की छूट को बढ़ाकर पांच लाख करने की मांग कर रहा था। इसी का नतीजा है कि सरकार ने मध्यम वर्ग परिवारों की पुकार सुनकर पांच नहीं बल्कि सात लाख आय पर आयकर छूट देकर बड़ी राहत दी है। इसका सीधा लाभ मध्यम वर्ग परिवार को होगा। उन्होंने कहा कि युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिकों को इस बजट में राहत दी गई हैै। पीएम आवास योजना से देश के हर गरीब को छत मिलेगी।
बजट 25 साल का रोडमैप
बजट में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए महिला बचत पत्र योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत महिलाओं को दो साल में दो लाख जमा करने पर 30 हजार का ब्याज मिलेगा। डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चे पढ़ेगे और देश का नाम रोशन करेंगे। विनीत शारदा ने कहा कि यह बजट देश की नींव को मजबूत करने वाला बजट है। यब बजट 25 साल का रोडमैप है। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे नबंर पर है, लेकिन प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि इस अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाए।
उद्योग जगत को मजबूत करने का काम किया
शारदा ने कहा कि एमएसएमई के तहत उद्योग जगत को मजबूत करने का काम किया है। वर्ष 2014 से पहले बजट में लोक लुभावन बात होती थी, लेकिन 2014 के बाद से भारत की नींव को मजबूत करने वाला बजट पेश होता है। उन्होंने कहा कि पहली सरकार में रक्षा बजट पर ध्यान नहीं दिया जाता था, इसी कारण पाकिस्तान-चीन भारत को आंख दिखाता था। लेकिन अब लगातार रक्षा बजट पर काम किया जा रहा है। पिछले बजट की तुलना में इस बजट में रक्षा बजट को 13 फीसदी ज्यादा रखा गया हैं। पहले रक्षा से संबंधित चीजे विदेश से मंगवाते थे, आज भारत में तैयार हो रही हैं।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री पुनित गोयल, मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, नगर अध्यक्ष विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, अनिल त्यागी आदि शामिल रहे।