Khabarwala 24 News New Delhi: The Freelancer सीरीज द फ्रीलांसर के आखिरी तीन एपिसोड ‘द कन्क्लूजन’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिए गए हैं, इसके साथ ही इस एक्सट्रैक्शन सीरीज का पर्दा गिर गया है। सीरीज के पहले पांच एपिसोड सितम्बर में जारी किये गए थे। पहले भाग में दिखाया गया था कि फ्रीलांसर यानी अविनाश कामत के दोस्त इनायत खान की बेटी आलिया को उसके ससुराल वाले सीरिया ले जाते हैं, जहां वो आइएसआइएस के कब्जे में आ जाती है।
आखिरी एपिसोड्स में घटा रोमांच (The Freelancer)
अंतिम तीन एपिसोड्स में आलिया का एक्सट्रैक्शन दिखाया गया है। हालांकि, द फ्रीलांसर के आखिरी तीन एपिसोड्स पहले पांच एपिसोड्स के मुकाबले हल्के हैं। अंतिम एपिसोड्स में कुछ पल ऐसे आते हैं, जब रोमांच चरम पर पहुंचता है। इससे पहले दोनों एपिसोड्स में कहानी खिंची हुई लगती है। द क्न्क्लूजन की शुरुआत अविनाश कामत की निजी जिंदगी के अतीत के कुछ और पन्ने खुलते हैं और उसके बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आती है। डॉ. खान से उसकी मुलाकात कैसे हुई, इसका राज भी खुलता है।
पहले पार्ट में दिखाया गया था कि कामत सीरिया से आलिया को निकालने के लिए सीआईए की मदद ले रहा है। इसके बदले वो आलिया के जरिए आतंकियों के बारे में जानकारी निकलवाकर सीआईए को देता है। इस जानकारी के आधार पर सीआईए आतंकियों के ठिकाने पर ड्रोन से हमला करवाने की योजना बनाती है।
आगे की कहानी में सीआईए आलिया को एक्सट्रैक्ट करने से मुकर जाती है, तब अविनाश भारतीय गुप्तचर एजेंसी के जरिए सीआईए पर दबाव बनवाकर हमले को कुछ घंटों के लिए रुकवा देता है, जिससे आलिया को निकालने का वक्त मिल सके।
आलिया को निकालने की कैसी रही प्लानिंग? (The Freelancer)
नीरज पांडेय क्रिएटेड और भव धूलिया निर्देशित सीरीज के पहले पांच एपिसोड्स में घटनाक्रमों के रोमांच का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा था, लेकिन अंतिम तीन एपिसोड्स में वो उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाता। क्लाइमैक्स एपिसोड्स की जान आलिया को आइएसआइएस के चंगुल से निकालने की प्लानिंग है। हालांकि, यह हिस्सा काफी फिल्मी हो गया है। अंतिम एपिसोड्स में अविनाश कामत और उसकी टीम के सीरिया पहुंचकर जिस आसानी से आलिया को निकाल लाती है, वो थोड़ा जल्दबाजी लगती है।
मोहित रैना ने शानदार निभाया रोल (The Freelancer)
सारिया में आइएसआइएस के ठिकाने तक पहुंचना संवादों के जरिए जितना मुश्किल दिखाया गया, वो दृश्यों के जरिए नजर नहीं आता। हालांकि, एक ट्विस्ट है, जो रोमांच पैदा करता है। मोहित रैना ने अविनाश कामत के रोल को बखूबी निभाया है। आखिर तक वो सीरीज को अपने कंधों पर उठाये रहते हैं। डॉ. खान के किरदार में अनुपम खेर की मौजूदगी दमदार लगती है। आलिया के किरदार में कुछ और ट्विस्ट जोड़े गये हैं, जिनकी वजह से कश्मीरा परदेशी को अपने अभिनय की विविधता दिखाने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सफलता पाई है। आलिया के शौहर मोहसिन के नेगेटिव किरदार में नवनीत मलिक प्रभावित करते हैं।