Bhartiya Kisan Union Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) : नगर के स्याना रोड पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कैंप कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों के गन्ने का भुगतान, बेसहारा पशु, बिजली की समस्या को लेकर विचार रखे गए। इसके अलावा हरिद्धार में होने वाले चिंतन शिविर में भंडारा लगाए जाने के लिए विचार विर्मश किया गया।
बेसहारा पशु नहीं पकड़े गए तो होगा आंदोलन
शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने किहा कि जिले की दोनों चीनी मिल पर किसानों का 450 करोड़ बकाया गन्ना भुगतान बकाया है। लेकिन किसानों को उनका भुगतान नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी मात्र झूठे आश्वासन दे रहे है। जबकि गांवों में घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड नहीं हो पा रही है। पिछले एक माह में एक वृद्ध महिला सहित चार लोगों की उनकी टक्कर से जान जा चुकी है। शीघ्र ही बेसहारा पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
ऊर्जा निगम कार्यालय घेराव की दी चेतावनी
इसके अलावा किसानों के नलकूपों पर विधुत मीटर लगाएं जाने की बात सामने आ रही है। शीघ्र ही इस पर रोक नहीं लगाई गई को ऊर्जा निगम के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। खेड़ा ने कहा कि जहां जहां पर कृषि भूमि से जुड़ी चकरोड बंद पड़ी हुई है उनको विभागीय अधिकारी शीघ्र ही खुलवान का काम करें। जबकि जिले में समितियों पर किसानों को यूरिया की चल रही भारी किल्लत को अधिकारी शीघ्र ही दूर करें। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि हरिद्वार में संगठन के चिंतन शिविर आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगठन की ओर से भंडारे की भी योजना पर कार्य करें। सभी इसमें सहयोग करें।
यह रहे मौजूद
इस दौरान इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह ,जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधर, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, जिला संगठन मंत्री लोकेश प्रधान,जिला सचिव जितेंद्र यादव,जिला कार्यकारणी सदस्य चौधरी ओमवीर सिंह, गढ़ तहसील उपाध्यक्ष बिल्लू त्यागी, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी,ब्लाक उपाध्यक्ष मतलूब खां, ब्लाक अध्यक्ष सिंभावली मनव्वर अली, तहसील प्रभारी दीवान सुदेश सिंह, वरिष्ठ नेता योगेश त्यागी, अध्यक्ष सुनील उर्फ टाइगर, शाहिद भाई, गयासुद्दीन, नईम सिद्दीकी, चौधरी ओमपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, मुन्ना ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।