Khabarwala24 News Garhmukhteshwar(HAPUR)इमरान अली : तहसील क्षेत्र के करीब चार गांवों में Ganga Express Way गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में बांधा बन रहे किसानों की समस्या का सोमवार को अधिकारियों की टीम ने निस्तारण किया । मौके पर पहुंची प्रशासन सहित यूपीडा और एलएनटी की संयुक्त टीम ने भूमि की पैमाईश की। संबंधित समस्या का निस्तारण होने के बाद अब अवरोधक बने कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है गंगा एक्सप्रेस – वे Ganga Express Way
तहसील क्षेत्र के गांवों से होकर मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा Ganga Express Way गंगा एक्सप्रेस- वे सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। एक्सप्रेस-वे में तहसील क्षेत्र के 22 से अधिक गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है। लेकिन गढ़ के गांव आलमनगर बांगर, बरारी, कांठ शंकराटीला बांगर, बहादुरगढ़ में चल रहा निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से बाधक हो रहा था। जिसमें समय समय पर किसान धरना देकर अधिग्रहण की जाने वाली भूमि से अधिक भूमि लेने ओर मुआवजा न देने का आरोप लगाया गया था।
12 सदस्यीय टीम का किया गया था गठन
समस्या का निस्तारण करने के लिए गत दिनों तहसीलदार सीमा सिंह ने 12 सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमें नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव, सभी राजस्व निरीक्षक, यूपीडा के एई आरएस निगम, जेई मोहित पाठक, आर के शर्मा, रोशन सिंह, लेखपाल चंद्रप्रकश, गजेंद्र सिंह, आलोक, देवीशरण, रोहित त्यागी, योगेंद्र सिंह आदि को शामिल किया गया।
मौके पर समस्या का निस्तारण के लिए पहुंची टीम
उच्च अधिकारियों के आदेश पर सोमवार को टीम के सभी सदस्य संबंधित स्थानों पर पहुंचे और वहां पर किसानों को बुलाकर उनकी अधिग्रहण की गई भूमि की पैमाईस की। इस दौरान किसानों को बारीकि से जानकारी दी, जबकि हाईवे निर्माण कर रही संस्था के अधिकारियों को भी भूमि की पैमाईश कर निशानदेही कराई गई।