Khabarwala 24 News New Delhi : The Sabarmati Report इन दिनों विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट चर्चा में है। यह 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और राजनेता भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। पहले पीएम नरेंद्र मोदी और फिर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। इस बीच कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री (The Sabarmati Report)
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को सबसे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया था। अब हरियाणा सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कल शाम अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने चंडीगढ़ आईटी पार्क स्थित डीटी मॉल पहुंचे थे। इसके बाद ही उन्होंने घोषणा की कि साबरमती रिपोर्ट को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है। फिल्म के जरिए गोधरा कांड का सच सबके सामने आ गया है।
फिल्म के जरिए गोधरा कांड का सच सामने आया (The Sabarmati Report)
सच को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता। दुर्भाग्य से इस सच को सामने आने में 22 साल से ज्यादा का वक्त लग गया। उन्होंने कहा, ‘फिल्म के जरिए गोधरा कांड का सच सामने आ गया है। सच को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता था। दुर्भाग्य से यह सच 22 साल से भी ज्यादा समय में सामने आया है। मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उनकी कई फिल्में सामने आई हैं।’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी।
रिलीज के बाद अब सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही (The Sabarmati Report)
पीएम मोदी ने कहा कि फर्जी नैरेटिव ज्यादा दिन नहीं टिकते। यह अच्छी बात है कि यह सच सामने आ रहा है। विक्रांत मैसी स्टारर यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के बेहद संवेदनशील मुद्दे को उठाती है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। रिलीज के बाद इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन अब सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादा दर्शक फिल्म देखने जाएंगे।