Khabarwala 24News Hapur:लखदातार मित्र मंडल के तत्वावधान में श्री खाटू श्याम जी का द्वितीय वार्षिक महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सुबह सात बजे से श्री खाटू श्याम मंदिर छोटी मंडी पटिया से भव्य निशान यात्रा शुरू होकर जागरण स्थल स्वर्ग आश्रम रोड पर समाप्त हुई।, जिसमें लखदातार प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया। शाम छह बजे से लखदातार प्रेमियों ने पूजन कर श्याम संध्या का शुभारंभ किया।
बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार सुरेश चंद्र गुप्ता जी (दिल्ली) ने किया, मंच का संचालन श्री अमित भोला ने किया। विरेन्द्र सितारा ने गणेश स्तुति के साथ बाबा के भजनों की शुरुआत की, अधिष्ठा और अनुष्का ने भी बाबा के सुंदर भजन गाये जिससे लखदातार प्रेमी झूमने लगे। राज पारीक (कोलकाता) ने गणेश वंदना, गुरु वंदना और बाबा के अद्भुत भजनों से सभी का मन मोह लिया। हजारों भक्तों ने सभी गायकों के भजनों का भरपूर आनंद लिया। बाबा की इच्छा तक कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा। इस अवसर हजारों की संख्या में बाबा के भक्त मौजूद थे।