Hapur News Khabarwala24 News Garhmukteshwar : गढ़ चौपला स्थित एक मेडिकल स्टोर में छत के रास्ते चोर घुस गए। चोरों ने वहां रखी दवाओं समेत गल्ले में रखे हजारों रुपए की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली निवासी सुमित मित्तल गढ़ चौपला स्थित स्याना मार्ग पर मैडिकल स्टोर चलाता है। रोजमर्रा की तरह सुमित मित्तल रविवार की रात को मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर सिंभावली चला गया था। सोमवार की सुबह में अपने मेडिकल स्टोर पर पहुंचा तो ताला खोलते ही उसके होश उड़ गए। क्योंकि दीवार की साइड में लगी खिड़की टूटी हुई थी, जिसके सहारे दुकान के अंदर घुसे चोर वहां रखे कीमती दवाओं समेत गल्ले में रखे हजारों रुपए की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए थे।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मैौके पर पहुंची और मामले की जांच की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मेडिकल स्टोर में हुई चोरी के घटनाक्रम की बड़ी बारीकी से जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरो की फुटेज में चोर कैद हो गए। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।