khabarwala24NewsHapur : Crime News हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान और नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगदी और आभूषण चोरी
आनंद विहार कालोनी स्थित आनंदा अपार्टमेंट निवासी चंद्रमोहन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी पत्नी दिल्ली से जब वापस घर आई तो उन्होंने देखा कि घर का ताले का कुंडा टूटा था। अन्दर जाकर उन्होने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और घर में रखा लगभग एक लाख रुपया व आदि सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
बंद मकान में चोरी
दस्तोई रोड स्थित जसरूपनगर कालोनी निवासी मुनेश देवी ने बताया कि वर्ष 2003 में उनके पति अमरजीत सिंह का स्वर्गवास हो गया था। नवंबर 2022 में उन्होंने पुत्री नैंसी की शादी कर दी थी। इसके बाद से वह पुत्र अंकुर के साथ रहती हैं। माता-पुत्र दोनों जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में कामगार हैं। प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार को करीब नौ बजे माता-पुत्र मकान का ताला लगाकर फैक्ट्री गए थे। देर शाम करीब सात बजे दोनों वापस लौटे। मकान के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को टूटा देखकर दोनों के होश उड़ गए। अंदर जाने पर पता चला कि चोर घर से तीन जोड़ी चांदी की पाजेब, तीन अंगूठी, गुच्छा, दो जोड़ी सोने के कुंडल और 13 हजार रुपये समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं।
वारदातों का जल्द होगा पर्दाफाश
कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदातों का जल्द ही पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।