Khabarwala24 News Hapur: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावाली में चोरों ने नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी के बंद पड़े मकान पर धावा बोला और लाखों का माल लेकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी पर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने चोरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला सोटावाली के रहने वाले लूसी उर्फ कृष्ण कुमार नगर पालिका में कर्मचारी हैं। शनिवार रात वह अपने स्वजन के साथ मकान का ताला लगाकर अपनी बहन के घर गया था। पीड़िता की गैरमौजूदगी में चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान से करीब तीन से चार लाख रुपये और करीब पांच लाख रुपये के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। रविवार सुबह घर लौटने पर मकान के ताले टूटे देखकर पीड़िता के होश उड़ गए।
चोरी की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
