स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं :डा.पूनम ग्रोवर, गुरुनानक विद्यालय ने कार्यशाला का हुआ आयोजन
Khabarwala24 News Hapur : स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है और स्वास्थ्य अगर अच्छा है तभी विद्यार्थी जीवन में मस्तिष्क को हम ताजा रखते हुए किस तरह से ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए तन मन भावनात्मक वह आध्यात्मिक स्वास्थ्य का संतुलित होना अच्छे आचरण आहार-विहार तथा स्वच्छता पर निर्भर करता है ।
यह जानकारी इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर पूनम ग्रोवर ने गुरुनानक विद्यालय के बच्चों को आयोजित कार्यशाला में दी। डाक्टर पूनम ग्रोवर ने बच्चों के प्रश्नों के सभी उत्तर दिए । उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए विशेष टिप्स दिए जिससे कि वे स्वयं , परिवार व समाज को स्वस्थ रखते हुए एक अच्छे नागरिक बन पाएंगे।

बच्चों का किया उत्साहवर्धन
विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित स्लोगन व पोस्टर्स बना रखे थे ।उनको बहुत ध्यान से देखते हुए बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उत्साहवर्धन किया गया पुरस्कार के साथ-साथ उन्हें स्नैक्स पैकेट भी बांटे गए।
सुंदर तरीके से सम्पन्न हुई कार्यशाला
प्राध्यापिका गगनदीप कौर , पूनम शर्मा अन्य अध्यापकों के सहयोग से यह कार्यशाला बहुत सुंदर तरीके से संपन्न हुई। प्राध्यापिका गगनदीप कौर ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा। बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दिलाई गई।


