Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग -9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा (Tool Plaza) पर फास्टटैग रिचार्ज करने का मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गया।
क्या था मामला (Tool Plaza)
जानकारी के अनुसार दिल्ली के उत्तम नगर के व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी कार से ब्रजघाट गया था। जहां से वापसी के समय छिजारसी टोल प्लाजा (Tool Plaza) पर उसके पास फास्टटैग का रिचार्ज कराना था। आरोप है कि लेकिन टोल कर्मचारियों ने अभद्रता की और उसके साथ अभद्रता की। वही टोल कर्मचारी का कहना है कि कार चालक लेन में खड़े होकर ही रिचार्ज करने की ज़िद कर रहा था। जिस पर उसने जब मना किया और बताया कि उसके लेन में खड़े होने से अन्य वाहन अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, और वाहनों की लंबी कतार लग रही है। इस पर कार चालक ने उसके साथ अभद्रता कर दी। कोतवाली पुलिस का कहना है दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई थी, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।