UP League Khabarwala 24 News Kanpur : आईपीएल (IPL)की तर्ज पर होने जा रही यूपी क्रिकेट लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। सभी खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होगी। नीलामी से नहीं पर्चियों से फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी चुनने होंगे। 20 अगस्त को सभी छह टीमों (कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, नोएडा) के खिलाड़ी फाइनल हो जाएंगे। हर टीम की एक अलग ड्रेस होगी। इसकी रूपरेखा यूपीसीए ने तैयार की है।
अगस्त के आखिरी सप्ताह से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पहली बार यूपी लीग कराने जा रहा है। इसमे टी-20 के डे-नाइट मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के लिए छह शहरों के फ्रेंचाइजी चुनने की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। 16 अगस्त को सभी फ्रेंचाइजी फाइनल होने के बाद टीमें बनेंगी। पहले बल्लेबाज, फिर ऑलराउंडर, स्पिनर और तेज गेंदबाज की पर्चियां निकाली जाएंगी। इसमे अंतर्राष्ट्रीय, आईपीएल और रणजी खेल रहे खिलाड़ी होंगे। हर टीम को पांच मैच खेलने होंगे। फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा। हर टीम की अपनी अलग ड्रेस होगी।
पांच फ्रेंचाइजी चुनेगी
UP League यूपी लीग की एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को चुन सकती है। इसके लिए उनको 20 खिलाड़ियों का पूल मिलेगा। बचे हुए पांच खिलाड़ियों को चुनने को फ्रेंचाइजी स्वतंत्र होगी। इसमे वह यूपी के मनपसंद खिलाड़ियों को चुन सकती है। इसके लिए खिलाड़ियों की लिस्टिंग का काम यूपीसीए ने शुरू कर दिया है।
टीमों की बढ़ सकती हैं कीमतें
यूपी लीग में टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज पांच करोड़ रुपये रखा गया है। मनचाही टीम खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी अधिक से अधिक बोली लगा सकता है। इसलिए यूपीसीए को पांच करोड़ से ज्यादा एक फ्रेंचाइजी से मिलने की उम्मीद है। इसलिए उसके मुताबिक तैयारी हो रही है। लीग अब हर साल होगी इसलिए सालाना 100 करोड़ नेटवर्थ रखने वाली फ्रेंचाइजी को पांच साल के मौका मिलेगा।
यूपी लीग पूरी तरह से आईपीएल की तर्ज पर होगा। इसलिए इसके हर मैच में लगने वाले चौके और छक्कों पर चीयरलीडर्स उत्साह बढ़ाएंगी। यूपीसीए, सीईओ, अंकित चटर्जी ने कहा कि यूपी लीग में 33मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को पर्चियों से लिया जा सकेगा। खिलाड़ियों की स्थिति 20 अगस्त तक फाइनल हो जाएगी।