Khabarwala24News(Hapur) : भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के जिलाध्यक्ष मोहित सिसोदिया ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से किसानों का गन्ना भुगतान ब्याज सहित जल्द से जल्द कराने और गन्ना पर्चियों पर गन्ना की दर लिखवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता परेशान है लेकिन कोई सुनाई नहीं हो रहा है।
सिसोदिया ने कहा कि कितने मजे की बात है कि किसान को आज यह नहीं पता नहीं उसकी गन्ने की फसल किस भाव पर गन्ना मिल में जा रही है। गन्ने के दाम गन्ना पर्चियों पर नहीं लिखे जा रहे हैं। गन्ना की बुवाई में प्रतिवर्ष खर्चा बढ़ रहा है लेकिन सरकार गन्ने के भाव नहीं बढ़ा रही है। किसान को कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का भाव दिलाया जाए।
उन्होंने कहा कि सिंभावली शुगर मिल, ब्रजनाथपुर शुगर मिले, मोदी शुगर मिल किसानों का ब्याज सहित जल्द से जल्द भुगतान करें, अन्यथा मजबूर होकर भाकियू कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना देना होगा। सिसोदिया ने कहा कि किसानों के बिजली के गलत बिलों को सही कराया जाए, बिजली के दामों को कम किया जाए। सिसोदिया ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। अगर देश का किसान खुशहाल होगा तो देश भी तरक्की करेगा। इस अवसर पर संदीप रावत, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौहान, अंकित, सूरज, उमेश, नीरज आदि मौजूद थे।